देहरादून, जुलाई 23 -- फोटो... -चकराता जनमन का नए सीएचसी की जगह देखने पहुंचे डीएम -ओपीडी, फार्मेसी, आपरेशन थियेटरर्स, वार्ड, लैब, पंजीकरण, दवा वितरण, डाक्टर आवास, सबके लिए होगी पर्याप्त जगह - प्रशासन जल्द भेजेगा शासन को प्रस्ताव,सीएचसी आधुनिक उपकरणों, पैरामेडिक्स, ओटी टेबलस, वार्ड आयाओं से होगा लैस -रजिस्टेªशन व दवा काउंटर का विस्तारीकरण जल्द -लोनिवि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमि का सीमांकन करने के निर्देश देहरादून। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में बुनियादी सुविधाओं को जल्द दुरूस्त किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सीएचसी का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि महिला प्रसूति कक्ष में एलईडी फोकस लाइट लगेगी।इसके लिए फंड मौके पर स्वीकृत किया गया। चकराता में डीएम ब...