प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लखनऊ रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा गुरुवार शाम वाराणसी कैंट स्टेशन की ओर निरीक्षण करने जा रहे थे। अचानक डीआरएम स्पेशल वैगन से प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंचे। करीब आधे घंटे तक आदर्श स्टेशन के निर्माण कार्यों की देखरेख के बाद कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। गुरुवार शाम करीब पौने चार बजे लखनऊ की ओर से डीआरएम सुनील कुमार वर्मा स्पेशल वैगन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद शमीम के साथ सबसे पहले कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया। आदर्श स्टेशन के निर्माण का जायजा लेते हुए ठेकेदार के साथ ही रेलवे के अधिकारियों को सभी काम का समय पर पूरा करने की नसीहत दी। डीआरएम ने जीआरपी, आरपीएफ थाने का निरीक्षण करते हुए यात्रियों की ...