भदोही, अक्टूबर 27 -- भदोही, संवाददाता। उपकेंद्रों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने रविवार को दो उपकेंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। इसमें लापरवाही मिलने पर दो एएनएम का सात दिन का वेतन रोते हुए एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किए। चेताए कि मरीजों के इलाज में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। सीएमओ रविवार को दोपहर दो बजे स्वास्थ्य उपकेंद्र उचेठा में निरीक्षण किए। इसमें संज्ञान में आया कि सीएचओ एचडब्लयूसी पर एक एएनएम के निवास नहीं करने की शिकायत मिली। इसमें नाराजगी जाहिर करते हुए सात दिन का वेतन रोकने को निर्देशित किए। सीएमओ ढाई बजे उपकेंद्र अवसानपुर में निरीक्षण किए। निरीक्षण में एक एएनएम का मुख्यालय पर निवास न करने की शिकायत मिली। सफाई व्यवस्था भी संत...