हरिद्वार, फरवरी 21 -- उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने टिबड़ी प्राइमरी स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भेल स्थित दिव्यांग स्कूल, अंकाक्षा दिव्यांग विद्यालय और भेल सेक्टर में सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। भेल सेक्टर में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों की बैठने की व्यवस्था और साफ सफाई की व्यवस्था सही नहीं थी।आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना और मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश प्रसाद और खण्ड विकास अधिकारी मुकेश के निरीक्षण में भेल सेक्टर में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पीने के पानी के पास भी साफ सफाई नहीं दिखी तथा शौचालय में सफाई भी सही नहीं पाई गई। वहीं दूसरी ओर टिबड़ी प्राइमरी स्कूल में मैन्यू के अनुसार बच्चों को खाना नहीं दिया जा रहा था। हालांकि विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी। आयोग अध्यक्ष ने...