मुंगेर, जनवरी 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गणतंत्र दिवस को लेकर मुंगेर के पोलो मैदान में चल रहे परेड पूर्वाभ्यास का शुक्रवार को अंतिम निरीक्षण किया गया। डीएम निखिल धनराज एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने संयुक्त रूप से परेड का फाइनल रिहर्सल देखा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्लाटून की टोलियों द्वारा दी गई परेड प्रस्तुति पर डीएम ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, 26 जनवरी को लेकर परेड पूर्वाभ्यास का अंतिम निरीक्षण कर लिया गया है और सभी प्लाटूनों ने अनुशासन एवं समन्वय के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की भी बारीकी से समीक्षा की गई है और सब कुछ सही पाया गया है। डीएम ने बताया कि, 26 जनवरी को पोलो मैदान, मुंगेर में पूर्वाह्न 09:05 बजे संजय कुमार, माननीय मंत्री, गन्ना उद्य...