प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- उपजिलाधिकारी रानीगंज विमल कुमार ने शुक्रवार को फतनपुर के बूथ संख्या 309 और 310 का निरीक्षण किया। मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्रों में अत्यधिक नो मैपिंग की संख्या पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई। बूथ 309 पर पंचायत सहायक अर्चना के भरे गए प्रपत्रों में 270 जबकि बूथ 310 पर बीएलओ रामजीत के प्रपत्रों में 213 पाए गए। एसडीएम ने दोनों बूथों पर जमा प्रपत्रों को पुन: सत्यापित कर सुधार कराने के निर्देश दिए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अमित दुबे, प्रधानाध्यापक आशुतोष शुक्ल, गिरीश चंद्र तिवारी, रीता, रंजीत, बाल्मीकि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...