सहारनपुर, जून 9 -- नकुड़। हरियाणा की सीमा से हो रहे अवैध ख़नन परिवहन पर पूर्ण लगाम लगाने के किए तहसील प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिसके तहत एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा पुलिस और पीएसी बल के साथ यूपी-हरियाणा सीमा के गांव पोभारी में पैमाईश कर निशानदेही की गई। निरीक्षण में सामने आया कि अवैध खनन रोकने के लिये लगाये गये सीसीटीवी ही बंद करा दिये गये है। तहसील प्रशासन ने अवैध ख़नन परिवहन को रोकने के लिए उक्त मार्ग पर लोहे के पिलर के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए थे। जिनकी देख़रेख़ की जिम्मेदारी गांव टाबर के ग्राम प्रधान को सौंपी गई थी। परंतु मौके पर जब राजस्व विभाग की टीम पहुंची तो सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले। जिसे देख़ एसडीएम संगीता राघव ने ग्राम प्रधान को कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम ने बताया कि पिलर तोड़ने की भी वीडियो मिली है जि...