वाराणसी, अप्रैल 6 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम प्रशासन ने रविवार को शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। सारनाथ वार्ड में पार्षद अभय पांडेय एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने सफाई निरीक्षकों से वार्डों में नियमित सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने विभिन्न स्थानों पर सड़क, सीवर, इंटरलॉकिंग आदि की समस्याओं का समाधान कराने का निर्देश दिया। पार्षद ने बताया कि भूमिगत बिजली केबल बिछाने के बाद गली नहीं बनाई गई। नगर आयुक्त ने विभाग को नोटिस भेजकर कार्य कराने को कहा। मवैया में सीवर लाइन बिछाने में देरी पर उन्होंने जलकल जीएम अनूप कुमार सिंह को अन्य विभागों से एनओसी मामले में समन्वय बनाने को कहा जल्द से जल्द कार्य पूरा करने को कहा। आशापुर, मवैया, सारनाथ म...