नई दिल्ली, मई 24 -- बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने इस्तीफे की धमकी दी है। उन्होंने राजनीतिक दलों के बीच चुनावी सुधारों पर सहमति नहीं बनने की स्थिति में अपना पद छोड़ने की बात कही है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब बांग्लादेश राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक असमानता और सामाजिक उथल-पुथल से गुजर रहा है। इसके साथ ही शेख हसीना की वापसी की अटकलें भी तेज हो गई हैं। आपको बता दें कि अगस्त 2024 में शेख हसीना की 15 साल पुरानी सरकार को छात्र आंदोलनों के बाद सत्ता छोड़नी पड़ी थी। यह विरोध छात्रों ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली के खिलाफ आंदोलन किया था, जो बाद में हिंसक टकराव में बदल गया। आंदोलन के दौरान 32 से अधिक लोगों की मौत हुई और प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में शरण लेना पड़ा था। इसके बा...