जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- जमशेदपुर। किसी तरह की असफलता हाथ लगे तो बहुत परेशान या निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हो सकता है यह कई अन्य नए रास्ते खोले जो पहले से बेहतर होगा। बहुत सारे विकल्प है जिससे आगे बढ़ा जा सकता है। यह बातें टीएमएच के ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कही। टीएमएच हॉस्पिटल की महाप्रबंधक डा. विनीता सिंह ने कहा कि समाज क्या कहेगा यह सोचना छोड़कर जीवन को खुलकर जीएं। जीवन काफी खूबसूरत है इसे व्यर्थ न गंवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...