सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित न्यू पब्लिक स्कूल समिति द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने कहा कि बच्चों में कुसंस्कार के कारण ही घर के वृद्ध व्यक्ति को वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर होना पड़ता है। इस दौरान कार्यक्रम में आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को कपड़े आदि भी वितरित किए गए। बुधवार को फतेहपुर स्थित वृद्ध आश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकरी अर्चना ने कहा कि समाज मे एकल परिवार के कारण ही वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों की संख्याओ में इजाफा हुआ है। कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे जिससे कि वह आने वाले समय मे अपने वृद्धजनों को अपने साथ रख सके। इस दौरान डीडी रिखारी, कव...