मेरठ, दिसम्बर 23 -- ठंड के मौसम में सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर रहने वाले निराश्रित लोगों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम ने ई रिक्शा का संचालन शुरु कराया है। ई-रिक्शा से जरूरतमंद और निराश्रित लोगों को शहर के रैन बसेरों तक पहुंचाया जाएगा। सहायक नगरायुक्त शरद पाल ने बताया सर्दी को देखते हुए यह कदम उठाया है, ताकि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ठंड से परेशान न हो। शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ई रिक्शा तैनात किए हैं। इन ई-रिक्शा के जरिए नगर निगम टीम रात में निराश्रित लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाएगी। रैन बसेरों में गर्म बिस्तर, कंबल, पीने का पानी, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यह स...