उन्नाव, नवम्बर 11 -- उन्नाव। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने अपने पति स्व. संदीप टंडन की 76 वीं पुण्यतिथि पर सात दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और सात निराश्रित महिलाओं को उनके भरण पोषण के लिए गौ दान किया। रमा रावत, रीता लोधी, सरला पाल, गुड़िया कुशवाहा, शिखा पांडे, गीता राठौर व सविता पाल को दुधारू गायें दान कीं। जबकि दिव्यांग पात्रों प्रेम लोधी, सरवन लोधी, सरजू कश्यप, ननकऊ प्रजापति, बुलाकी भुर्जी, करन रावत और विशाल तिवारी को ट्राईसाइकिलें दी। इस दौरान वीर प्रताप सिंह, नीरू टंडन, अनूप मेहरोत्रा, बार अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, ज्ञान प्रकाश सिंह, आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...