कानपुर, नवम्बर 19 -- रनियां क्षेत्र फतेहपुर रोशनाई गांव के पास बनी पशु आहार बनाने वाली कामधेनु कैटल फीड्स की ओर से निराश्रिम पशुओं के घायल होने पर उनके उपचार के लिये अनूठी पहल करते हुये गो-एंबुलेंस सेवा शुरु की। बुधवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कंपनी के प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र शिवहरे, निदेशक विशाल तरु शिवहरे के साथ हरी झंडी दिखाकर दो गो-एंबुलेंस को रवाना किया। औद्योगिक इकाई में बुधवार दोपहर को आयोजित हुये कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने निराश्रित पशुओं के लिये कामधेनु कैटिल फीड्स की नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री ने कहाकि औद्योगिक इकाई ने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुये यह अनूठी पहल की है। तमाम निराश्रित पशु चोट आदि लगने पर पड़े रहते हैं और उनकी दुर्दशा हो जाती है। नि:शुल्क मोबाइल एंबुलेंस सेव...