ललितपुर, दिसम्बर 31 -- शीत लहर और कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत कडेसराकलां में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह यादव ने आधा सैकड़ा से अधिक जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, उपजिलाधिकारी अभिजीत सिंह ने गरीबों को कंबल बांटे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि निराश्रितों और बुजुर्गों की सेवा ही सच्चा धर्म है। भीषण ठंड के इस दौर में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर गरीब, निराश्रित एवं किसान परिवारों की सहायता करनी चाहिए। उपजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक संवेदनशीलता को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव पंकज सोनी, मोनू यादव सहित गांव ...