रांची, जून 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। नालसा के तत्वावधान में तथा झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के मार्गदर्शन में सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला-सह-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम साथी अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र के निराश्रित बच्चों की पहचान और उनके कल्याण के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि निराश्रित, अनाथ, बेघर अथवा सुरक्षा से वंचित बच्चों की पहचान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि साथी अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चों को चिन्हित कर जिला प्रशासन के सहयोग से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। सिल्ली बीडीओ अनिल कुमार ने कहा कि साथी अभियान को सफल बनाने में पंचायतों की भूमिक...