हजारीबाग, मई 23 -- हजारीबाग, विधि प्रतिनिधि। गुरुवार को सिविल कोर्ट में एक साथी नामक टीम का गठन किया गया। इसके लिए सिविल कोर्ट स्थित न्याय सदन भवन में एक बैठक और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता प्रधान जिला जज रंजीत कुमार ने की और साथी टीम का गठन किया। टीम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना के साथ-साथ बतौर सदस्य जिले के डीसीपीओ, यूआईडीएआई के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला बाल विकास पदाधिकारी, जुवेनाइल यूनिट के पुलिस पदाधिकारी, अनाथ बच्चों के देखभाल करने वाले संस्थानों के सदस्य, चार पैनल अधिवक्ता और चार पारा लीगल वालंटियर की नियुक्ति की गई है। बैठक सह प्रशिक्षण शिविर में प्रधान जिला जज ने टीम के गठन के उद्देश्य की चर्चा करते हुए बताया कि वैसे निराश्रित बच...