मोतिहारी, मई 24 -- मोतिहारी.। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्वेता सिंह ने बताया कि निराश्रित बच्चों की मदद के लिए सहायता, संस्थागत देखभाल, क्षमता निर्माण व विधिक सेवा प्रदान करने के लिए निराश्रित बच्चों का सर्वे और आइडेंटिफिकेशन का कार्य 26 मई से किया जाएगा । जो 26 जून तक चलेगा। इस संबंध में शुक्रवार को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई के साथ बैठक की गयी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि निराश्रित बच्चों के सर्वे के बाद उनके आधार पंजीकरण के लिए 27 जून से 5 अगस्त 2025 तक कैंप लगाकर मिशन मोड में कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला स्तर पर जिला साथी कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्ष वे स्वयं हैं। इसके अतिरिक्त इसमें बाल संरक्षण पदाधिकारी,यूआईडीएआई के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ...