बिजनौर, मार्च 3 -- निराश्रित पशुओं से विशेष प्रेम करने वाले व उनके पालनहार बनरहे गांव हसुपुरा निवासी हकीम मोहम्मद राशिद को भाकियू संयुक्त मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। रविवार की दुपहर गांव हसुपुरा में निराश्रित पशुओं के सेवादार हकीम मोहम्मद राशिद के निवास पर पहुंचे भाकियू संयुक्त मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात एक वेंकट हॉल बोलते हुए भकियू नेता ने कहा कि वर्तमान समय में निराश्रित पशुओं की सेवा करना वास्तव में महान कार्य है। हकीम राशिद हुसैन के इस महान कार्य में अन्य व्यक्तियों को भी सहयोग करना चाहिए। कुलबीर सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. गौतम सिंह लम्बरदार, सर्वेश शर्मा, पवन गोयल, अशोक शर्मा, रामोतार सिंह, संतोष जोशी, अनिल जुनेजा, ...