रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- शक्तिफार्म। नगर पंचायत शक्तिगढ़ के अध्यक्ष सुमित मंडल के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने शनिवार को निराश्रित पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया। सुबह से ही टीम ने नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में घूम रहे निराश्रित पशुओं को पकड़ा। नगर पंचायत के समक्ष अब इन पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की चुनौती है। अध्यक्ष के अनुसार गोशालाओं से संपर्क किया जा रहा है, ताकि इन मवेशियों को वहां भेजा जा सके। फिलहाल पकड़े गए पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की गई है। हाल ही में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात कर सड़कों पर घूम रहे निराश्रित पशुओं को हटाने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...