रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- शक्तिफार्म। आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में लोगों ने बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि निराश्रित पशु सड़कों में पड़े हुए हैं। जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। जहां बेजुबानों की जान जा रही है। वहीं हादसे में कई लोग जान गवा चुके हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल ने आश्वासन दिया कि एक सप्ह में कमेटी गठित कर निराश्रित पशुओं को गोशाला भिजवाने के लिए नगर पंचायत स्तर से आवश्यक कदम उठाया जाएगा। यहां देवशरण, मुरारी प्रसाद, विशाल, संदीप, मनीष कुमार, आनंद कुमार, राजा, सोनू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...