रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- सितारगंज। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने निराश्रित पशुओं को गोशाला भेजने की मांग करते हुए ईओ प्रतिभा कोहली को ज्ञापन दिया है। बुधवार को दिए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि शहर के मुख्य सड़कों और चौक चौराहों, सड़कों में निराश्रित पशुओं से हादसे हो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है, वहीं निराश्रित पशुओं की भी जान जा रही है। उन्होंने ईओ से इन निराश्रित पशुओं को गोशाला भेजने की मांग की है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...