रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- सितारगंज, संवाददाता। निराश्रित पशुओं को सुरक्षित पकड़कर गोशाला पहुंचाने की मांग को लेकर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में समर्थकों ने गुरुवार को नगरपालिका गेट पर धरना दिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से शुरू हुए धरने में वक्ताओं ने कहा कि लोग जब तक मवेशियों से दूध लेते हैं, तब तक उन्हें पालते हैं, बाद में सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नगरपालिका को पहले भी ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन समाधान न होने पर मजबूरन धरना देना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों का आवागमन भी रोक दिया। अपराह्न तीन बजे ईओ प्रतिभा कोहली ने 15 दिन में आवश्यक कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त किया गय...