गोरखपुर, अक्टूबर 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर में फर्टिलाइजर कैम्पस स्थित निराश्रित, घायल एवं बीमार गोवंश के उपचार केंद्र को सृदृढ़ बनाने का काम शुरू हो गया है। तकरीबन 15 लाख रुपये की लागत से जख्मी निराश्रित गोवंश को चील कौवों से बचाने के लिए चाहरदीवारी को उंची करने के साथ एंटी बर्ड नेट एवं टिन शेड कर मरम्मत का काम कराया जा रहा है। निराश्रित गोवंश उपचार केंद्र के फर्श की मरम्मत और पेटिंग भी किया जाएगा। इसके अलावा उप केंद्र में 06 काऊ लिफ्टर मशीनें, 4 कुर्सियां, 02 बड़े वॉल फैन, 01 फर्राटा फैन, 01 टेबल, 10 की संख्या में ट्यूबलाइटें लगाई जा चुकी हैं। बकायदा रोस्टर बना कर सफाई कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। निराश्रित गोवंश के लिए रबर मैट भी उपलब्ध कराया गया है। जल्द ही परिसर में वायर्ड फेंसिंग के साथ पौधरोपण भी कराया जाएगा। नगर न...