मथुरा, मई 10 -- मथुरा। राल स्थित देवराह बाबा निराश्रित गो आश्रय स्थल का शुक्रवार को उप जिलाधिकारी/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस निशा ग्रेवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने गोशाला के प्रबंधक को निर्देश कि गोशाला की नियमित सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गोवंशो की चिकित्सक जांच, पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। उन्होंने हरा चारा, चोकर व भूसा के भंडार को भी देखा। उन्होंने सभी गोवंशो की ईयर टैगिंग करने के निर्देश दिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस निशा ग्रेवाल ने निरीक्षण में गो आश्रय स्थल राल में गोवंशो की संख्या, गोशाला कितनी बड़ी है आदि की जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि गोशाला में लगभग 8 हजार गोवंश है तथा गोशाला 136 एकड़ की है। उप जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि गर्मी/लू के दृष्टिगत शेड, पेयजल धूप से बचाव आदि सुविधाएं र...