गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। नगर निगम की टीम ने 12 जनवरी को महेवा के झरवा से आक्रामक सांड़ को पकड़ा। उसे गाड़ी में चढ़ा कर कान्हा उपवन के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही वह मृत हो गया। लक्षण देखकर पशु चिकित्सकों ने उसे रैबीज के संक्रमण से ग्रसित बताया। 11 जनवरी को ऐसा ही मामला करीमनगर में सांड़ के पकड़े जाने के बाद हुआ, वह भी मर गया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित कुत्तों के हमलों के बाद गोवंश में रैबीज के संभावित मामलों ने प्रशासन और पशु चिकित्सकों की चिंता बढ़ा दी है। दिसंबर से चल रहे अभियान के दौरान चार से अधिक निराश्रित गोवंश ऐसे पाए गए, जिनमें रैबीज के स्पष्ट लक्षण देखे गए। पकड़े जाने के बाद दूसरे या तीसरे दिन उनकी मृत्यु हो गई, जिससे संक्रमण की पुष्टि की आशंका और मजबूत हुई। पशु चिकित्सक डॉ अनिमेष ने बताया कि...