अमरोहा, जुलाई 5 -- डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में गोवंश के संरक्षण व गोशालाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें निकायों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन व प्रबधंन को लेकर चर्चा के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मंगरौली व संथालपुर में पानी की निकासी की व्यवस्था करने और जमीन पर भराव कराने का बीडीओ को निर्देश दिया। जोया व मंडी धनौरा की कान्हा गोशाला में दस दिन के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया। खंड विकास अधिकारियों व पशु चिकित्सा अधिकारियों को ग...