मिर्जापुर, अप्रैल 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। गर्मी के दिनों में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल में रखे गए पशुओं की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए भूसा के साथ ही हरा चारा भी दिया जाएगा। जिला पंचायत से संचालित पहाड़ी ब्लाक के डगमगपुर और हलिया ब्लाक के महुगढ़ी पशु आश्रय स्थल की खाली जमीन पर नेपियर घास की बुवाई कराई जाएगी। लगभग पांच एकड़ भूमि में नेपियर घास की बुवाई का लक्ष्य तय किया गया है। इसी सप्ताह बुवाई करा दी जाएगी। जिससे एक माह के अंदर हरा चारा तैयार हो जाए और पशुओं को खिलाया जा सके। जिले में निराश्रित पशुओं के लिए जिला पंचायत व पशु पालन विभाग की तरफ से 14 पशु आश्रय स्थल बनवाए गए है। इन निराश्रित पशु आश्रय स्थलों में लगभग दस हजार निराश्रित पशुओं को रखा गया है। इनमें जिला पंचायत से संचालित डगमगपुर निराश्रित पशु आश्रय स्थल और पशु पालन विभाग से...