रुद्रपुर, जून 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद अन्थवाल ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर निराश्रित गौ कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गौ संरक्षण व संवर्धन से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में गो सदनों में निवासरत गोवंश की टैगिंग एवं उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड के पोर्टल पर उनकी जानकारी अपलोड करने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। साथ ही प्रत्येक गोवंश की व्यक्तिगत पहचान में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों पर भी चर्चा हुई। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए निराश्रित गोवंश पर रेडियम लगाने तथा गोवंश से संबंधित अपराधों पर पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली गई। डॉ. अन्थवाल ने जिले में संच...