एटा, जुलाई 11 -- ब्लॉक क्षेत्र में छुट्टा घूमने वाले गाय और सांड़ के झुंड फसलों को नष्ट कर किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इनसे फसलों को बचाने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयास विफल हो रहे हैं। इसके अलावा मुख्य मार्गों पर घूम रहे गोवंश कांवड़ियों के लिए बड़ी मुसीबत बन रहे हैं। इनके कारण कांवड़ियों के साथ हादसा होने का भी डर बना रहता है। सकीट क्षेत्र निराश्रित गोवंश के झुंड़ों ने किसानों की परेशानियों को कई गुना बड़ा दिया है। गाय और सांड़ खेतों में खड़ी मक्का, मूंगफली, बरसीम आदि फसलों पैरों तले रौंदने के साथ उन्हें खाकर बर्बाद कर रहे हैं। इनसे फसल बचाने की कोशिश करने पर ये किसानों पर हमला कर रहे हैं। जिससे कई किसान घायल भी हो चुके हैं। ब्लॉक क्षेत्र में करोड़ों के बजट से बनाई गई कई गोशालाएं होने के बाद भी गोवंशों को पकड़ कर उनमें संरक्षित ...