शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- खुटार, संवाददाता। गोला रोड पर थिंद भट्ठा के पास खुटार खास में गुरुवार की सुबह खेत में निराश्रित गोवंश का अधखाया शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को मौके पर बाघ के पगचिह्न मिले, हालांकि उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी। शव का पोस्टमार्टम कराकर गड्ढा खुदवाकर दफन कराया गया। कस्बे के मोहल्ला पूर्वी गढ़ी निवासी पिंटू शुक्ला के खेत में गन्ना छीलने पहुंचे मजदूर वीरू और देवेंद्र ने खेत में गन्ना टूटा हुआ देखा। भीतर जाकर देखने पर उन्हें निराश्रित गोवंश का अधखाया शव पड़ा मिला। मजदूर मौके से लौट आए और आसपास खेतों में मौजूद मनु अग्निहोत्री, सौरव शर्मा और भट्ठा स्वामी गुरुपाल सिंह को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर वन दरोगा रोहित पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कांब...