प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। एलायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से निराश्रित गोवंश और गरीबों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ओमप्रकाश भी शामिल हुए। विभाग प्रचारक ने गोपाल मंदिर, चौक घंटाघर, सदर बाजार, केपी कॉलेज ग्राउंड आदि स्थानों पर निराश्रित गोवंशों को बोरे का कोट पहनाकर गुड़ खिलाया। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने संस्था की ओर से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जा रहा है। अभियान में रमेश, सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, राजेश सिंह, विनय श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह, संजय कनौजिया, आदर्श उमरवैश्य, विवेक यादव, दयाराम मौर्य, देवेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...