बिजनौर, अक्टूबर 14 -- दीपक गोयल सदस्य गौ सेवा आयोग द्वारा अस्थाई गो आश्रय स्थल फीना का निरीक्षण किया गया । गो आश्रय स्थल में गो पूजन किया गया तथा हवन किया गया। गो आश्रय स्थल का संचालन रजनी जोहर, प्रबंधक गोपी श्याम समिति द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को निरीक्षण के समय गो आश्रय स्थल पर भूसा लगभग 125 क्विंटल हरा चारा 30 कुंतल व चोकर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाए गए। गोवंशों के पीने के पानी की व्यवस्था ठीक है । सचिव एवं खंड विकास अधिकारी नूरपुर को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा गोवंशो गो आश्रय स्थल में संरक्षित किया जाए तथा गौ आश्रय स्थल को स्वालंबी बनाए जाने के लिए गौ उत्पाद, वर्मिकंपोस्ट आदि कार्य अपनाने के लिए कहा गया। निरीक्षण के समय डॉक्टर स्वाति सचान पशुचिकित्सा अधिकारी फिना , रजनी जौहर, आर के शर्मा, ग्राम प्रधान फिन...