श्रीनगर, अगस्त 26 -- विकासखंड कीर्तिनगर के बागवान, भल्लेगांव क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड़े गये गोवंश की सुरक्षा और देखभाल को लेकर मंगलवार को जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी गणेश भट्ट, ग्राम प्रधान बागवान नरेश प्रसाद, अनिल भट्ट ने कहा कि पिछले दो सालों से बागवान, भल्ले गांव क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों गोवंशों को लावारिश हालात में छोड़ा जा रहा है। कहा कि रात के अंधेरे में कुछ वाहन चालक विभिन्न गांव से गोवंश को गाड़ियों में भर कर बागवान भल्ले गांव क्षेत्र में छोड़ देते हैं, जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो गया है। गोवंश के आपसी भगदड़ में कई बार छोटे बच्चे और ग्रामीण भी चोटिल हो चुके हैं।प्रतिनिधियों ने एक सप्ताह के भीतर स्थानीय प्रशासन द्वारा बागवान, भल्लेगाँव और लछमोली सड़क पर छूटे हुए आवारा ग...