मुरादाबाद, जुलाई 18 -- मुरादाबाद ने लक्ष्य के सापेक्ष 269.82 प्रतिशत पशु संरक्षित कर हासिल किया पहला स्थान सुल्तानपुर, बाराबंकी, सीतापुर, संभल और महोबा का दिखा प्रयास मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कभी पशु चोरी के मामले में सुर्खियों में रहने वाले मुरादाबाद और संभल में इतिहास रच गया है। निराश्रित गोवंशों को आश्रय देने के मामले में मुरादाबाद ने प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल की है। जबकि संभल 5वें स्थान पर है। जून माह के मूल्यांकन और निगरानी के बाद सीएम डैशबोर्ड की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। बता दें कि जिले में 35 गो आश्रय स्थलों का निर्माण हुआ है। जरूरत को देखते हुए शासन की ओर से गोवंश संरक्षण के लक्ष्य तय किए गए हैं। नगर निगम, नगर पालिका, टाउन एरिया, ग्राम पंचायत और इस अभियान से जुड़े लोगों को 2286 गोवंशों का संरक्षण करना था। लेकिन प्रशा...