कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। निराश्रित गोसंरक्षण योजना सूबे के मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजना है। इसके तहत जिले में संचालित 79 गोशालाओं में मौजूदा समय में 10776 गोवंश संरक्षित हैं। जिसके भरण पोषण के लिए भूसा हरा चारा, चोकर, दाना की आवश्यकता होती है। प्रदेश सरकार गोवंशों के पोषण के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। इसमें जिलेवासी भी भूसा, हरा चारा व चोकर आदि का दान देकर पुण्य के भागी बन सकते हैं। जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि डीएम मधुसूदन हुल्गी के प्रयासों से 1539 कुंतल भूसा अब तक दान में गोशालाओं को प्राप्त हो चुका है। सीवीओ ने सभी किसान भाइयों, पशु प्रेमियों, दान दाताओं, सामाजिक संगठनों, उद्यमियों एवं समस्त सम्मानित नागरिकों से आवाहन किया है कि इस कल्याणकारी कार्य के लिए अपने नजदीकी ...