बागेश्वर, दिसम्बर 16 -- जनपद में निराश्रित रूप से विचरण कर रहे गोवंशीय पशुओं की समस्या के समाधान और प्रभावी प्रबंधन को लेकर मंगलवार को डीएम आकांक्षा कोंडे ने जिला सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें निराश्रित गोवंशीय पशुओं की वर्तमान स्थिति, उनके संरक्षण, प्रबंधन तथा भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आवारा गोवंशीय पशुओं के कारण खेती-किसानी को भारी नुकसान हो रहा है तथा समय रहते ठोस कदम न उठाए जाने पर समस्या और गंभीर हो सकती है। सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कर निराश्रित गोवंशीय पशुओं की सटीक संख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि इसके आधार पर प्रभावी योजना तैयार की जा सके। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को मॉडल इस्टीमेट के अनुरूप जिले की तीनों ग...