गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में निराश्रित कुत्तों के हमलों और बढ़ते रेबीज मामलों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। अदालत ने सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को पकड़कर स्थायी शेल्टर में भेजने का आदेश दिया है। इस मामले में जिले की स्थित पर नजर डालें तो गुलरिहा के अमवा में बने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का संचालन किया जा रहा है, यहां, छह माह में 2579 कुत्तों की नसबंदी कर उन्हें एआरबी लगाई गई है। लेकिन अभी निराश्रित कुत्तों की नसंबदी और एआरबी लगाने के बाद उन्हीं क्षेत्रों में छोड़ दिया जाता है, जहां से उन्हें पकड़ा गया था। जिले में हर दिन 100 से अधिक लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने आते हैं। इनमें से 25 फीसदी से अधिक मामलों मे...