गोरखपुर, मई 25 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर में निराश्रित डॉग्स की बढ़ती आबादी पर लगाम लगाने के लिए गुलरिहा के अमवा में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस) और डॉग केयर सेंटर बनकर तैयार है। 1700 वर्ग मीटर में 02.55 करोड़ रुपये से बनने वाले एबीसी सेंटर का निर्माण कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) की यूनिट 14 ने तैयार किया है। चयनित फर्म चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फॉर ह्यूमन काइंड एंड एनिमल इसका संचालन कर रही है। सोमवार अपराह्न 04 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सेंटर का लोकार्पण कर सकते हैं। शनिवार को एबीसी सेंटर का डीएम कृष्णा करुणेश, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने निरीक्षण कर तैयारियों का जाएजा लिया। एबीसी सेंटर गोरखपुर समेत 12 शहरी निकायों में संचालित हैं। इन केंद्रों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने भी ...