गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। एबीसी सेंटर की सक्रियता शनिवार को महानगर में पुन: दिखाई देने लगी। गायत्रीनगर में 05 मेल और 01 फिमेल निराश्रित कुत्तों और रामजानकी नगर में 04 मेल और 02 फीमेल निराश्रित कुत्तों को पकड़ा गया। नगर निगम की तैयारी है कि मंगलवार से अमवा स्थित एबीसी सेंटर में कुत्तों का बंध्याकरण, एआरवी टीकाकरण और डीवर्मिंग का काम भी शुरू कर दिया जाए। हालांकि इन कुत्तों को बंध्याकरण के चौथे-पांचवें दिन पुन: उन्हीं स्थानों पर छोड़ दिया जाएगा। जहां से इन्हें पकड़ा गया क्योंकि गोरखपुर नगर निगम इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शेल्टर नहीं बना सका है। नगर निगम की यह सक्रियता शुक्रवार को हुई स्थानीय एबीसी मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में प्रोजेक्ट रिकग्निशन सर्टिफिकेट (पीआरसी) की मंजूरी की प्रत्याशा में एबीसी सें...