गाज़ियाबाद, दिसम्बर 11 -- गाजियाबाद। बढ़ती ठंड के बीच नगर निगम ने निराश्रितों के लिए अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है। गुरुवार को 22 स्थानों पर लकड़ियां उपलब्ध करा दी गईं। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि नगर निगम ठंड के तेज होने पर अलाव व्यवस्था को विस्तार देगा। लगभग 60 स्थानों पर अलाव जलाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि रात्रि में निराश्रितों को प्रभावी राहत मिल सके। इसी क्रम में नंदी पार्क गौशाला में भी रात में अलाव जलाकर गोवंश को ठंड से राहत दी जा रही है। नगर निगम के प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज ने बताया कि पिछले वर्ष की तर्ज पर इस बार भी सार्वजनिक स्थानों नासिरपुर फाटक, संतोष अस्पताल के सामने, पुराना बस अड्डा, अर्थला चौराहा, संजय नगर सेक्टर-23, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, डीएलएफ, कौशांबी, लोहिया नगर, पुराना रेलवे स्टेशन, साहिबाबाद स्...