अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर एएमयू में मानसिक स्वास्थ्य व आत्मबल पर दो दिवसीय कार्यशाला, व्याख्यान और रैली का आयोजन किया गया। मनोविज्ञान विभाग, छात्र परामर्श केंद्र और साइकोलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त सहयोग से आयोजित इन कार्यक्रमों में शिक्षकों, छात्रों और विशेषज्ञों की भागीदारी रही। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. नइमा खातून ने किया। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश में काउंसलरों की सीमित उपलब्धता चिंता का विषय है, इसलिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह दूसरों की भावनाओं को समझे और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करे। सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. इकराम हुसैन ने आत्महत्या की मानसिकता को समाप्त करने का आह्वान किया। वहीं, सर्जन डॉ. प्रशांत काकोडे ने जीवन की समझ, विषय पर व्याख्यान...