नवादा, अगस्त 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा में रेलवे ओवर ब्रिज नहीं रहने से भारी संकट है। लंबे समय से आरओबी के निर्माण की लोगों को प्रतीक्षा है लेकिन बात बन नहीं पा रही है। नवादा-जमुई पथ पर सबसे जरूरी आरओबी के निर्माण में तमाम तरह की बाधाएं आते रहने से संकट दोहरा होता जा रहा है। हाल इतना बुरा है कि हर घंटे-दो घंटे पर आने वाली ट्रेन के कारण शहर पूरी तरह से जाम से कराहता रहता है। रेल मंत्रालय ने इस बहुप्रतीक्षित योजना पर अमल की स्वीकृति दे दी है लेकिन स्वीकृति के बाद एक कदम भी बात आगे नहीं बढ़ पा रही है। पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक को इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है लेकिन अब तक समुचित कदम में देर से लोगों में असंतोष पनपता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह अनुमति 20 फरवरी 2024 को ही दिया जा चुका है लेकिन स्थिति वही ढा...