लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। शहर के अलग-अलग फीडरों में तारों की कटाई-छंटाई, ट्रांसफार्मर व ट्रालियों की मरम्मत व ग्रीसिंग आदि का कार्य किया जाना है, जिसके कारण निराला नगर, शिवपुरी चिनहट, सरैया बाजार, बाबापुरवा आदि क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता, तकनीकी, महानगर के अनुसार 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पुरनिया अलीगंज से निर्गत 11केवी निराला नगर फीडर पर 11 केवी लाइन से लग रहे पेड़ों कि छंटाई एवं टीएफ परिवर्तक टेस्टिंग का कार्य शनिवार को किया जाना है। सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक सेक्टर -सी और डी में सप्लाई बाधित रहेगी। साथ ही 33/11केवी गोयल पावर हाउस से संबंधित विवेकानंद फीडर पर स्थित उस्मान एंक्लेव गेट वाले ट्रांसफार्मर पर पेटी मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा, जिससे सेक्टर-ए, उस्मान एंक्लेव कॉलोनी ...