उन्नाव, मई 11 -- उन्नाव, संवाददाता। निराला नगर फेज-2 में 2012 से आशियाना पाने का सपना देख रहे शहरियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यूएसडीए ने योजना को जल्द पूरा करने की तैयारी कर ली है। इसमें बाधा बन रही काश्तकारों की दो हेक्टेयर जमीन की खरीद को शासन से रजामंदी मिलने के बाद विभाग ने अब किसी प्रकार का अवरोध पैदा न होने का रास्ता साफ होने का दावा किया है। यूएसडीए बजट मिलते ही जल्द काश्तकारों की जमीन को अपने नाम करके योजना को बसाने का काम पूरा करेगा। उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण (यूएसडीए) की बहुप्रतीक्षित निराला नगर फेज-2 आवासीय योजना का हल शासन ने बोर्ड बैठक में निकाल दिया है। शासन ने योजना के तहत बीच में फंस रही काश्तकारों की जमीन खरीदने के लिए सहमति और मंजूरी दे दी है। यूएसडीए इस आवासीय योजना का हल निकालने के लिए लगभग एक दशक स...