कानपुर, अगस्त 1 -- कानपुर दक्षिण। निरालानगर में चोरों ने चट्टा संचालक के घर में छत के रास्ते घुसकर करीब पांच लाख रुपये का माल पार कर दिया। घटना के वक्त परिवार घर के बाहर सो रहा था। सुबह घटना की जानकारी हुई। किदवईनगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया, चोरों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। निरालानगर नहर पटरी निवासी बलबीर सिंह यादव का घर पर ही भैंसों का चट्टा है। गुरुवार रात वह पत्नी शिवानी और बेटे मनन के साथ घर के बाहर सोए हुए थे। देर रात घर के पिछले हिस्से पर खड़े ऑटो के सहारे चोर छत पर चढ़कर मकान में दाखिल हुए। इसके बाद बेड पर तकिए की नीचे रखी चाबी से दो अलमारियों के लॉकर खोले। उसमें रखे करीब चार लाख के गहने व करीब एक लाख रुपये पार कर दिए। जब उन्होंने सुबह साढ़े पांच बजे उठकर बेटे को कोचिंग जाने के लि...