कानपुर, जून 22 -- कानपुर दक्षिण। निरालानगर काठ का गोदाम से बीएसए कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क गायब हो चुकी है। उसका स्थान बड़े गड्ढों और कीचड़ ने ले लिया है। रही सही कसर सीवर लाइन डालने के लिए की गई खुदाई ने पूरी कर दी है। बरसात के मौसम में वाहन सवार गलती से अगर इस सड़क पर आ गए तो बिना गिरे नहीं निकल सकते। दो दिन पहले एक बुलेट बाइक सवार दस फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा। किसी तरह वह गड्ढे से बाहर निकला, अगले दिन जेसीबी से गड्ढे में पड़ी बुलेट निकवाई। इलाकाई लोगों के मुताबिक, कई बार पार्षद से लेकर विधायक व नगर निगम से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...