लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ, संवाददाता। निरालानगर पुल पर शुक्रवार तड़के ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में एक सवारी की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। मौलवीगंज निवासी नीलू सोनकर ने बताया कि भाई देवानंद सोनकर (55) सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में सब्जी की आढ़त पर काम करते थे। शुक्रवार तड़के वह ई-रिक्शा से नवीन गल्ला मंडी जा रहे थे। ई- रिक्शा पर चार अन्य लोग बैठे थे। वह हसनगंज सेक्टर आठ नंबर चौराहे के पास निरालानगर पुल पर चढ़ ही रहे थे तभी ई-रिक्शा पलट गया। देवानंद सोनकर ई-रिक्शा के नीचे दब गए। ई-रिक्शा पर बैठी अन्य सवारियां भी घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तब तक ड्राइवर ई-रिक्शा लेकर भाग चुका था। देवानंद को गंभीर हालत में बलरामपुर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड...