लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ में धार्मिक स्थलों को पयर्टन विकास परियोजना में शामिल करने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में निरालानगर के रविदास मंदिर को पर्यटन विकास परियोजना में शामिल करने की तैयारी है। इस सिलसिले में सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने महानिदेशक पयर्टन को पत्र भेजकर पयर्टन विकास के तहत श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक सतगुरू महाराज के स्थल का जीर्णोद्धार करने की मांग उठाई है। लखनऊ में अभी तक 18 धार्मिंक स्थलों को पर्यटन विकास परियोजनाएं में शामिल की गई हैं। इन स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिहाज से कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसी आधार पर रविदास मंदिर के मुख्य मार्ग से लेकर मंदिर तक सड़क, पानी, बेंच और प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डॉ. कल्याण सिंह ने बताया कि सतगुरु रविदास मंदिर को पर्यटन विकास योजना तक तहत निर्म...