मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में शुक्रवार को कमीशंड प्रिंसिपल एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें एक विधान पार्षद द्वारा विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय और कुछ अधिकारियों पर लगाए गए थे आरोपों की प्राचार्यों ने निंदा की। कहा गया कि इस तरह के निराधार आरोप विश्वविद्यालय के विकास कार्य प्रभावित होते हैं। इससे कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। बैठक में मौजूद एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय के अलावा नीतीश्वर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार, यमुनी लाल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नन्द किशोर प्रसाद, जीवछ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रामनरेश पंडित, देवचन्द कॉलेज के प्राचार्य प्रो. तारकेश्वर पंडित और फोन से जुड़ी आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्या प्रो. ममता रानी आदि ने कहा कि वर्तमान कुलपति के का...